अगर आप खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन शुरुआती इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप बनी बनाई यानी सेटअप कंपनी खरीद सकते हैं। फिर इस सेटअप में अपने हिसाब से बदलाव करके खुद का कारोबार शुरू कर सकते हैं। कंपनी खरीदने का काम भी आप एक क्लिक में पूरा कर सकते हैं। इसमें इंडिया बिज फॉर सेल (IndiaBizForSale.com) आपकी मदद करेगा। यह ऐसी वेबसाइट है जहां आप कंपनी खरीद ही नहीं, बल्कि बेच भी सकते हैं। इस वेबसाइट पर 1500 से अधिक कंपनियां लिस्टेड हैं, जो खरीदने और बेचे जाने के लिए तैयार हैं। इन कंपनियों की कीमत 2-3 लाख रु. से लेकर 500 करोड़ रुपए तक है। मनी भास्कर आपको बता रहा है कि किस तरह आप कंपनी खरीद सकते हैं।
स्टार्टअपः एेप और वेबसाइट का तेजी से बढ़ रहा कारोबार
IndiaBizForSale.com के को-फाउंडर भाविन भगत ने बताया कि इस समय एेप और वेबसाइट का बिजनेस शुरू करने वाले स्टार्टअप की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई युवा अपनी खुद की वेबसाइट या एेप बना लेते हैं, लेकिन बेहतर अवसरों के चलते इसमें दिलचस्पी नहीं लेते। ऐसे में हमारी कोशिश रहती है, कि यदि कोई अच्छा बिजनेस आइडिया कहीं दम तोड़ रहा है तो क्यों न उसे ऐसे व्यक्ति तक पहुंचा दिया जाए जो इसे आगे बढ़ा सके। इसके दो फायदे हैं, एक जिसने वेबसाइट बनाई उसे भी कुछ अमाउंट मिल जाता है। दूसरा, जो व्यक्ति खुद का बिजनेस शुरू करना चाहता है उसे एक तैयार सेटअप मिल जाता है। इसके अलावा हम लोगों को यह भी विकल्प देते हैं कि वह किसी सेटअप में अपना निवेश कर सकते हैं।
I want to opan clothes showroom.
Thanks Vijay,
Starting a showroom from scratch can be time and energy consuming. Alternatively, you can buy an existing retail showroom/business. If you interested, you can explore business opportunities at https://www.indiabizforsale.com/business/business-opportunities-for-sale?sector%5B%5D=Clothing+%26+Accessories
Search your suitable matching opportunities for your preferred location and budget and directly connect with the business.
I want sale my approved petrol pump with converted land 35 meter by 45 meter on highway udaipur to Sirohi in rajasthan.sc category.
Contact no 9001529777
Our team will reach out to you shortly, Thanks!